VIDEO- LIVE मैच में विराट-मैक्सवेल को सूझी मस्ती, अंपायर की पीठ पीछे कर दी बचकानी हरकत, जमकर वायरल हुआ वीडियो

20 अप्रैल को पंजाब और बैंगलोर के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने 24 रन की जीत हासिल की. इस मुकाबले में कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस उनकी बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि उनके और मैक्सवेल के बीच खेले गये बचपन के खेल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कोहली के कप्तान के तौर पर वापसी पर फैंस का खुश नज़र आ रहे है.

स्टोन-पेपर-सिज़र खेलते दिखे विराट कोहली-मैक्सवेल

कल बैंगलोर और पंजाब के बीच खेले गये मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. विराट कोहली और फाफ ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते ही टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद गेंदबाज़ी में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन इस अच्छे मुकाबले के बीच कोहली और मैक्सवेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. और फैंस भी विराट कोहली और मैक्सवेल के इस अंदाज़ को जमकर पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि ये घटना पंजाब के बल्लेबाज़ जितेश शर्मा, हर्षल पटेल की एक गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास करते हैं और गेंद उनके पैड पर लगती है. अंपायर नॉट आउट करार देते हैं लेकिन आरसीबी इस पर डीआरएस ले लेती है. इसी बीच जब अंपायर अपना फैसला सुनाने के लिए रिप्ले देख रहे होते हैं तो टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवैल के साथ स्टोन पेपर सिज़र खेलते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं.


बैंगलोर को मिली शानदार जीत

आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिला. पंजाब ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. कोहली की कप्तानी में बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाये. कोहली और फाफ दोनों ने शानदार अर्धशतक भी जमाया.

इसके जवाब में पंजाब की टीम 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 150 के स्कोर पर ही सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये. पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा सके और मैच 24 रन से हार बैठे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *