VIDEO- वसीम जाफर ने रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को सूर्या की जगह टीम में शामिल करने की उठाई मांग

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मैच खेल कर सीरीज में बराबरी पर है. पहले मैच में जीरो पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव एक बार फिर दूसरे वनडे मुकाबले में खाता खोलने में सफल नहीं हुए. दोनों पारियों में मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

सूर्यकुमार के इस खराब प्रदर्शन पर कई पूर्व खिलाड़ी उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे है. उनको सिर्फ टी20 फॉर्मेट का खिलाडी बताते हुए पूर्व भारतीय खिलाडी वसीम जाफर ने उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिए जाने की बात कही है. उन्हें मुताबिक संजू को मौका देना सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा.

वसीम जाफर ने की संजू की वकालत

टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी साबित हो रहे सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में पिछली कई पारियों में फ्लॉप साबित हुए है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक वो खाता भी नहीं खोल सकते है. ऐसे में उनकी काबिलियत पर सवाल उठाना लाजमी है. भारतीय टीम में कई खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर काफी मेहनत कर रहे है. ऐसे में पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने कहा है की संजू सैमसन को मौका दिया जाना गलत नहीं रहेगा. उन्होंने कहा,

“हम सूर्यकुमार यादव के साथ सहानुभूति रख सकते हैं क्योंकि उन्होंने जो पहली गेंद का सामना किया वह 145 स्पीड की थी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह चुनौतीपूर्ण है जब एक बाएं हाथ का सीमर गेंद को वापस अंदर लाने की कोशिश करता है. फिर भी उन्हें ये अनुमान लगाना चाहिए था कि जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करते हैं, वह स्टंप्स पर आक्रमण करेगा और गेंद को स्विंग करा सकता है.

हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन उसके साथ रहता है या नहीं अन्यथा संजू सैमसन को मौका देना बुरा विकल्प नहीं है क्योंकि उसने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है और वह एक अच्छा खिलाड़ी है.”

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में संजू सैमसन को बहुत कम मौका मिलता है. सोशल मीडिया में कई फैंस का मानना है कि कप्तान रोहित, संजू सैमसन को पसंद नहीं करते हैं, इसलिए घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिलता है.

संजू सैमसन का है शानदार रिकॉर्ड

केरल के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए टी फॉर्मैट में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में 6 साल लग गए. साल 2021 में उन्हें भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. अगर उनके आंकड़ों पर नजर डाले तो वनडे में उनका औसत 66 का रहा है जो बेहतरीन है.

संजू सैमसन ने भारत के लिए अबतक कुल 11 वनडे मैच खेले हैं. जिनमें 66 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 330 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं. 85 नाबाद उनका उच्चतम स्कोर रहा है. इसके अलावा 17 टी20 मुकाबलों में भी उनके बल्ले से 300 से ज्यादा रन निकले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *