VIDEO- फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, RCB ने विराट कोहली को बनाया परमानेंट कप्तान

भारत मे इन दिनों आईपीएल का रोमांच फैंस के सर चढ़ कर बॉल रहा है। सभी फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चौके छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच कल 20 अप्रैल को हुए आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मे हुए मैच के फैंस के खुशियों जैसे डबल हो गईं क्योंकि कल 460 दिनों के बाद विराट कोहली को फैंस मैदान मे कप्तानी करते देखा।

इसको देखकर फैंस की खुशियों का कोई ठिकना ही नहीं रहा। लेकिन फैंस के लिए ये खुशी और आगे बढ़ने वाली है क्योंकि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से विराट कोहली के कप्तानी का कार्यकाल कुछ समय और आगे बढ़ सकता है।

अगले दो मैचों के लिए Virat Kohli रहेंगे आरसीबी के कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए RCB के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस चोटिल हो गए थे जिसके कारण कल 20 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ वो कप्तानी के लिए नहीं आ पाए। उनकी जगह पर RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम का जिम्मा अपने हाथों मे लिया और टीम को जीत दिलवाई।

हालांकि, इन्साइड स्पोर्ट्स के रिपोर्ट्स के हिसाब से, RCB के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस को पूरी तरह से स्वस्थ होने मे कुछ समय लगाने वाला है।

जिसके कारण अगले दो मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान के रूप मे विराट कोहली ही कार्यभार संभालेंगे। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस के अगले मैच में खेलने पर भी संशय गहराता जा रहा है।

काफी शानदार फॉर्म मे चल रहे है Virat Kohli
आईपीएल 2023 के इस सीजन मे किंग कोहली काफी अच्छे फॉर्म मे चल रहे है। वो टूर्नामेंट के शुरुआत से ही काफी अच्छे फॉर्म मे है। अभी तक खेले गए सभी मैच मे विराट कोहली ने एक मैच को छोड़ दे तो सभी मैचों मे इन्होंने ने शानदार पारियाँ खेली है। जहां मुंबई के खिलाफ इन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी वहीं कल के हुए मैच मे पंजाब के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने इस सीजन मे अभी चार अर्धशतकीय पारी खेल चुके है।

वहीं हम इनके पिछले छह मैचों के लेखा जोखा की बात करे तो इन्होंने मुंबई के खिलाफ 82 रन नाबाद, कोलकाता के खिलाफ 21 रन, लखनऊ के खिलाफ 61 रन, दिल्ली के खिलाफ 50 रन, चेन्नई के खिलाफ 6 और पंजाब के 59 रन बनाए है, विराट के प्रदर्शन के कारण फैंस इस बार कप के आश लगाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *