भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टी20 विश्वकप 2023 में तहलका मचाया हुआ है। चोटिल होने के चलते पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच छोड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने वापसी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है। आज यानि 20 फरवरी को टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी।
जिसमें भारतीय कप्तान हरमनरप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत की ओर से स्मृति के ताबड़तोड़ अर्धशतक के बूते 155 रन बनाए गए। उनको इस प्रकार बल्लेबाजी करता देख फैंस ने पुरुष टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Smriti Mandhana ने तूफ़ानी अंदाज में जड़ी फिफ्टी
टी20 विश्वकप 2023 में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला जमकर गरज रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने एक महत्वपूर्ण फिफ्टी जड़कर भारत की जीत में अपना योगदान दिया था। वहीं अब आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने आग उगलती हुई बल्लेबाजी का मुजायरा किया है। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेल डाली है। वो भी एक ऐसे मौके पर जब शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष जैसी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गईं थी।
दूसरी ओर स्मृति (Smriti Mandhana) की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने पुरुष टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जिन्होंने अबतक अपने करियर में वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्तर पर कोई भी यादगार पारी नहीं खेली है। साथ ही उनका हालिया प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) को ट्रोल करते हुए उन्हें मंधाना से कोचिंग लेने की सलाह भी दे डाली है।