भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम का T20 वर्ल्ड कप के बाद का शेड्यूल सामने आ गया है. टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने अपने पड़ोसी देश जाएगी. टीम इंडिया के इस दौरे की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है.
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम करेगी इस देश का दौरा
भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां वह टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी. गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के बांग्लादेश दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की. 4 से 10 दिसंबर के बीच दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.
बीसीबी ने दिया यह बयान
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा- हाल के इतिहास में भारत-बांग्लादेश के मैचों में हमें कुछ बड़े मुकाबले दिए हैं और दोनों देशों के प्रशंसक एक और यादगार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं कि उसने कार्यक्रम की पुष्टि करने में बीसीबी के साथ मिलकर काम किया. हम भारतीय टीम का बांग्लादेश में स्वागत करने के लिए उत्सुक है.
दिसंबर में भारतीय टीम खेलेगी इतने मैच
1 दिसंबर: भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंची
4 दिसंबर: पहला वनडे, ढाका
7 दिसंबर: दूसरा वनडे, ढाका
10 दिसंबर: तीसरा वनडे, ढाका
14-18 दिसंबर: पहला टेस्ट, चटगांव
22-26 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, ढाका