23 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाक महामुकाबले पर सभी फैंस की निगाहें टिकी रहने वाली है. इस मुकाबले का अब इंतजार नहीं हो पा रहा. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम जब मैदान पर उतरेगी तो टीआरपी के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं. लेकिन जो फैंस भारत-पाक मैच देखने का सपना लिए बैठे हैं, उनका यह सपना अधूरा रह सकता है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, चलिए जानते हैं इसके पीछे की पूरी वजह.
भारत-पाक मैच देखने का सपना रह सकता है अधूरा
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले ही फैंस की चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ चुकी है. मेलबर्न के मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके मुताबिक, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश होने की 70 से 80 फ़ीसदी संभावना है और बारिश रुकने की भी उम्मीद बहुत कम है. यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो सकता है.
अगर रद्द हुआ मैच तो क्या होगा
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अगर रद्द होता है तो इससे दोनों टीमों को ही काफी नुकसान होगा. दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिया जाएगा. लेकिन इससे दोनों टीमों के लिए दिक्कत खड़ी हो जाएगी और उन्हें सुपर-12 में पहुंचने के लिए ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जीतने होंगे और नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा.
प्लेइंग इलेवन पहले ही चुन ली है रोहित शर्मा ने
कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का पहले ही चुनाव कर लिया है. उन्होंने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने यह बात कही थी कि वह अंतिम समय में फैसले लेने वालों में से नहीं है, बल्कि वह पहले ही सारी तैयारियां कर लेते हैं. उन्होंने प्लेइंग इलेवन चुन ली है और सभी खिलाड़ियों को भी बता दिया है, ताकि वह तैयारी कर सकें.