भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो केवल जंग मैदान पर खिलाड़ियों के बीच नहीं होती, बल्कि फैंस भी आपस में भिड़ जाते हैं. लेकिन भारत-पाक मैच से पहले ही टीम इंडिया से तीन खिलाड़ी जुड़ चुके हैं और ये खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
महामुकाबले से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए ये 3 खिलाड़ी
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन किया और इस दौरान प्रैक्टिस सेशन में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हो गए. शमी कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे.
वॉर्म अप मैच में मचा चुके हैं धमाल
मोहम्मद शमी ने तो ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वार्म अप मैच भी खेला और उन्होंने वार्म अप मैच में खूब धमाल मचाया. आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने केवल 4 रन दिए और 4 विकेट झटक लिए और भारतीय टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया.
बुमराह की जगह मिला है मौका
जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चुन लिया गया. मोहम्मद शमी के पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में खेलने की भी पूरी संभावना है और शमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.