भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में धारदार गेंदबाजी की और एक विशेष उपलब्धि हासिल की| मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने पहले ओवर में फिन एलेन को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद पारी के सातवें ओवर में डैरिल मिचेल (1) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने माइकल ब्रेसवेल (22) को अपना तीसरा शिकार बनाया।
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो बीच मैच में मैदान के बाहर चले गए. शमी को कैच लपकने के दौरान हाथों की उँगलियों में चोट लगी थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से बाहर होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शमी चोटिल होने बावजूद दूसरा वनडे खेलते दिखाई दिए. भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी जब गेंदबाजी कर रहे थे, तब उनकी उँगलियों की चोट कैमरे में कैद हो गई.
मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी के 87 मैचों में 159 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और मनोज प्रभाकर को पीछे छोड़ा। नेहरा के 120 वनडे में 157 विकेट हैं जबकि प्रभाकर ने 130 वनडे में 157 विकेट लिए। शमी ने इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा।
पता हो कि वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 271 मैचों में 337 विकेट लिए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 229 मैचों में 315 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं। अजित अगरकर 191 मैचों में 288 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। जहीर खान 200 मैचों में 282 विकेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं। हरभजन सिंह 236 मैचों में 269 विकेट के साथ टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
वैसे, मोहम्मद शमी वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 67वें स्थान पर काबिज हैं। शमी के इससे पहले 86 मैचों में 156 विकेट थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट लेते ही छह गेंदबाजों को एकसाथ पीछे छोड़ दिया। इसमें भारत के आशीष नेहरा (157 विकेट), इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (157), भारत के मनोज प्रभाकर (157), वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल (157), पाकिस्तान के शोएब मलिक (158) और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (158) शामिल हैं।