भारत और बांग्लादेश के बीच कल से दूसरा टेस्ट मुकाबला शुरू हो जाएगा. यह मुकाबला ढाका के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करने के इरादे से खेलेगी. वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए दूसरा टेस्ट मुकाबला काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. आइए जानते हैं
पुजारा रच सकते हैं इतिहास
पहले टेस्ट में पुजारा ने बेहतरीन शतक लगाया था. अब दूसरे टेस्ट में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. पुजारा दूसरे टेस्ट में जैसे ही 16 रन बनाते हैं, वह टेस्ट में अपने 8000 रन पूरा कर लेंगे और भारत के उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने यह आंकड़ा छुआ.
अश्विन भी खास क्लब में कर सकते हैं एंट्री
रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मुकाबले में काफी कमाल किया. दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने से बस 11 रन दूर हैं. इतना ही नहीं अगर वह दूसरे टेस्ट मुकाबले में 7 विकेट भी हासिल करते हैं तो उनके टेस्ट में 450 विकेट हो जाएंगे और वह 3000 रन और 450 विकेट लेने वाले दिग्गजों की सूची में शामिल हो जाएंगे.
अक्षर पटेल के निशाने पर भी है बड़ा रिकॉर्ड
अक्षर पटेल भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो 7 मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं. लेकिन अगर बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में वह 6 विकेट और लेते हैं तो टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.