टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला कल शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी. टीम इंडिया की निगाहें दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने पर है. दूसरा मुकाबला कल से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं. यह मुकाबला ढाका में खेला जाएगा. इस समय टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
ढाका टेस्ट में भी रोहित शर्मा नहीं खेलने वाले हैं. पहले मुकाबले में रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. लेकिन अब दूसरे टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है जिसके मुताबिक, दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में भारी बदलाव हो सकता है और कप्तान भी बदल सकता है.
दरअसल, ऐसी जानकारी मिली है कि दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और नवदीप सैनी के बाद केएल राहुल भी चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में बिना केएल राहुल के ही उतरना पड़ सकता है. अगर के एल राहुल दूसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम की कमान मिल सकती है और ओपनिंग के लिए अभिमन्यू ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.