भारतीय टीम में आजकल प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ गई है. खिलाड़ी कुछ मैचों में फ्लॉप हो जाता है तो उसे बाहर कर दिया जाता है और उसके लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. टीम इंडिया का एक ऐसा ही दिग्गज खिलाड़ी है, जिसे टी20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार दोहरा शतक लगाकर फिर से भारतीय टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है.
दिग्गज खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक
भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी का दूसरे मुकाबला हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कमाल कर दिया और दोहरा शतक जड़ दिया. अपनी इस पारी के बाद अजिंक्य रहाणे काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं.
जड़े 26 चौके और 3 छक्के
अजिंक्य रहाणे ने हैदराबाद के विरुद्ध मैच में पहली पारी में 261 गेंदों में 204 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 26 चौके और तीन छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 78.16 का रहा. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी में 600 से ज्यादा रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया.
टीम इंडिया में वापसी को ठोकी दावेदारी
रहाणे को वनडे और T20 के बाद टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया था. वह काफी लंबे समय से फ्लॉप चल रहे थे. इस वजह से उन्हें काफी समय से भारत की टेस्ट टीम में खेलने के मौके नहीं मिल पा रहे थे. लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने फिर से भारतीय टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है.