भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को मोहाली में पहला टी-20 मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने उतरा पड़ा. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
भारत की तरफ से इस मुकाबले में केएल राहुल ने बतौर ओपनर 35 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी के साथ ही केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. केएल राहुल ने वो कमाल कर दिखाया, जो रोहित शर्मा 40 पारियां खेलकर कर पाए. इस पारी के बाद हर तरफ केएल राहुल की ही तारीफ हो रही है.
केएल राहुल ने किया बड़ा कमाल
केएल राहुल बतौर ओपनर घरेलू टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ पारियां खेलने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए. लेकिन केएल राहुल को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 20 पारियां खेलनी पड़ी. जबकि रोहित शर्मा को यहां तक पहुंचने के लिए 43 पारियां लगी थी. यानी केएल राहुल ने रोहित से आधी से भी कम पारियों में ही यह कमाल कर दिया.
मैच में ऐसा रहा रोहित और राहुल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे थे. रोहित शर्मा तो 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 122.22 का रहा. वहीं केएल राहुल ने 55 रन की तूफानी पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 157.14 का रहा.