20 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने ताबड़तोड़ पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी के बूते टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाने में मदद की। उनकी धमाकेदार पारी के बदौलत डीसी ने एमआई को इस मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद फैंस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।
Shafali Verma की ताबड़तोड़ पारी ने फैंस को किया प्रभावित
20 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का टारगेट सेट किया। कैपिटल्स की कातिलाना गेंदबाजी के सामने एमआई का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। जिसके चलते टीम निर्धारत 20 ओवरों में मामूली-सा स्कोर ही बना सकी। जवाब में गेंदबाजी में कमाल की रही डीसी की टीम ने बल्लेबाजी में भी कमाल कर दिया। टीम ने महज 9 ओवरों में तय किए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस बीच कप्तान मेग लेनिंग और एलिस कैप्सी ने तो विस्फोटक बल्लेबाजी की ही। लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपनी पारी से सबको प्रभावित कर दिया। उन्होंने महज 15 गेंदों पर 220 के स्ट्राइक रेट से 33 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी जड़ा। उनकी इस बल्लेबाजी को देख फैंस काफी खुश हुए। जिसके चलते उन्होंने शेफाली की जमकर तारीफ की।
Look who’s here
Time for all you fans to welcome back Dada, who rejoins the DC camp after 4 years, as our Director of Cricket #YehHaiNayiDilli #IPL2023 #TATAIPL #SouravGanguly | @SGanguly99 pic.twitter.com/q2TCsOSOEx
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 20, 2023