ईशान किशन की नजरों में ये भारतीय है दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज, जिसे खेलने से डरते हैं किशन

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त चल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कुछ युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में हाल ही में भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली. ईशान किशन ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान दुनिया के टॉप-4 गेंदबाजों का चुनाव किया. आइए जानते हैं उन्होंने किस गेंदबाज को दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज बताया.

लिया इस भारतीय का नाम

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में उन्होंने अपने टॉप-4 बेस्ट गेंदबाज चुने. उन्होंने नंबर एक गेंदबाज के रूप में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा. जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन आईपीएल में एक साथ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं.

टॉप 4 में इन गेंदबाजों को दी जगह

ईशान ने नंबर-1 गेंदबाज के रूप में तो जसप्रीत बुमराह का चुनाव किया. लेकिन उन्होंने दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क को और तीसरे नंबर पर पैट कमिंस को रखा. वहीं उनकी नजरों में दुनिया का चौथा सबसे खतरनाक गेंदबाज इस समय शाहीन अफरीदी है, जो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं.

ईशान किशन भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. इतना ही नहीं वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में 126 गेंदों में ही 210 रन जड़ दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *