VIDEO- 4,6,6,6,4… शाहरुख-करन ने उतारा चहल का भूत, 1 ओवर में कूटे 28 रन, तो खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, दांत पीसते रह गए संजू

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच शुक्रवार को आईपीएल का 66वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में संजू ,सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन पहले बल्लेबाजी कर पंजाब की टीम बुरी तरह से बिखर गई थी.लेकिन शाहरूख खान और सैम करन ने दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

इस मैच के दौरान सैम करन (Sam Curran) ने अंत में बल्लेबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल के ओवर में चौके-छक्कों की बरसात कर डाली तो स्टेडियम में बैठी प्रीति जिंटा चीयर करती हुई नजर आई. उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगा.

सैम करन ने की यूजी की कुटाई, तो झूम उठीं प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. हालांकि पंजाब की टीम शुरूआत में जरूर लड़ खड़ा गई थी. लेकिन शाहरूख खान और सैम ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को संभाला.

जबकि सैम करन ने 31 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इस मैच में 18 ओवर लेकर युजवेंद्र चहल लेकर आए. उनके सामने घातक ऑलराउंडर सैम करन थे. उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4,6,6,6,4 चौके झड़ी लगा डाली. सैम की चौंके -छक्कों देखकर स्टेंड में बैठी पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा खुश नजर आई. उन्होंने उनकी पारी खुलकर चीयर किया.

शाहरूख खान भी दिखाए अपने तेवर

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पंजाब को कई मैच जिताए हैं. इस मैच में भी उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सुलझी हुई पारी खेली. जब पंजाब की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी तो शाहरूख खान ने 23 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *