19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले में पंजब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन प्रभावशाली पारी खेलने में नाकाम रहें। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब को बुलाया। लेकिन टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। वहीं, लियम भी बड़े रन की पारी खेलने में असफल रहें। नवदीप सैनी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन के लिए रवाना किया।
सैनी की गेंद पर लियम लिविंगस्टोन हुए क्लीन बोल्ड
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 66वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी के लिए पंजाब किंग्स को बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम की तीन विकेट गिर गई। इस बीच लियम लिविंगस्टोन का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
सातवें ओवर में नवदीप सैनी ने उन्हें अपनी गेंद पर बोल्ड किया। दरअसल, हुए ये कि इस ओवर की तीसरी गेंद सैनी ने लियम को डाली. उनके द्वारा कराई गई गुड लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलने का मन बनाया। लेकिन गति से बीट होते हुए गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स पर जा लगी और लिविंगस्टोन को पवेलियन के लिए रवाना होना पड़ा।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 19, 2023
लियम ने 13 गेंदों पर नौ रन बनाए। वहीं, उनके आउट होने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी खुशी से झूमते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने इसका जश्न भी मनाया। दूसरी ओर फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा काफी निराश दिखीं। हालांकि, इस दौरान बल्लेबाज मुस्कुराता हुए नजर आए।