VIDEO- सैम करन के साथ हाथापाई पर उतरे शिमरोन हेटमायर, बल्ला उठाकर खेल भावना को किया शर्मशार

इन दिनों आईपीएल के मैच मे प्लेऑफ जाने कि होड मची हुई है। सभी टीम प्लेऑफ मे जाने के लिए जी जान लगा रही है। कुछ टीम पहले ही प्लेऑफ मे पहुच चुकी हुई है तो कई टीम प्लेऑफ कि रेस से बाहर हो चुकी है। इस कड़ी मे कल आईपीएल का एक और निर्णायक मैच खेला गया। जिसमे दो टीम आपस मे भिड़ते हुए नजर आए। लेकिन कल के मैच मे राजस्थान रॉयल्स के पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे शिमरोन हेटमायर और सैम करन के बीच बवाल होता हुआ देखा गया।

शिमरोन हेटमायर और सैम करन के बीच तीखी नोंक झोंक

कल 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शानदार मैच देखने को मिला। जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से मैच मे जीत लिया। वहीं मैच के दूसरी पारी में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको देखकर फैंस भी हैरान हो गए। दरअसल इस मैच के हीरो शिमरोन हेटमायर रहे जिन्होंने अपने शानदार पारी से टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचाया। वहीं जब हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने सैम के एक गेंद पर एक बेहतरीन छक्का लगाया।

जिसके बाद उन्होंने उस छक्के को काफी अजीब तरीके से जश्न मनाया। 19वें ओवर के लिए गेंदबाजी करने के लिए सैम करन को भेजा गया। इसके बाद सैम ने पहली गेंद हेटमायर को डाली, जिस पर हेटमायर ने गैप में लाजवाब की कवर ड्राइव खेली। इन्होंने शॉट इतना जोड़ का मारा कि गेंद बॉउन्ड्री के पार चार रन के लिए चली गई। वहीं, चौका जड़ देखने के बाद शिमरोन सैम को चिढ़ाते हुए दिखे। उन्होंने बल्ले को कंधों पर रखा और क्रीज़ पर चक्कर लगाने लगे।

मैदान में पहले भी दोनों भिड़ चुके सैम और शिमरोन हेटमायर

इन दोनों के के बीच का बवाल मैच के 17वें मे शुरुआत हुई जब सैम गेंदबाजी करने के लिए आए। इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई थी। सैम ने अपने ओवर के दौरान हेटमायर को विकेटकीपर संजु के हाथों कैच आउट करार दिया गया था, लेकिन जब हेटमायर ने DRS लिया तो उसमे उसमे में साफ हुआ कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ है, जिसके बाद सैम करन बल्लेबाज से कुछ कहा सुनी करने लगे। हालांकि, इन दोनों के बीच मामला ज्यादा नहीं बढ़ा।

इस मैच मे शानदार बल्लेबाजी करते हुए हेटमायर ने 46 रनों कि पारी खेली। अपनी पारी मे 28 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। आपको बता दे राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया था और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 4 गेंदब रहते ही इस रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *