टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की पारी 117 रनों पर ढेर हो गई है. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, वहीं अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट, शॉन एबॉट ने 3 विकेट और नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए.
रोहित, सूर्यकुमार फेल
भारत के बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के आगे पूरी तरह पस्त दिखे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. भारत के चार बल्लेबाज़ ही दो अंकों तक पहुंच सके. भारत की शुरुआत खराब रही. ओपनर शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके.
पहले वनडे में नहीं खेले कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली पर पारी संभालने की ज़िम्मेदारी थी. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े. लेकिन 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा स्टार्क की बाहर निकलती गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे. सूर्यकुमार यादव की वनडे में नाकामी का सिलसिला इस मैच में भी जारी रहा. वो खाता भी नहीं खोल सके. पिछले मैच के हीरो केएल राहुल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वो सिर्फ़ नौ रन बना सके.
हार के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. उन्होंने कहा- किसी भी मैच को हारने से निराशा होती है। हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और बोर्ड पर रन नहीं बनाए। यह सिर्फ़ 117 रन लायक विकेट नहीं था। हम लोग मैदान पर वह लागू नहीं कर पाए, जो करना चाहते थे। स्टार्क एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और वह लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद को संभाल रहे हैं। पावर हिटिंग के मामले में मार्श का कोई जवाब नहीं है, वह दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं।