विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बदनसीब खिलाड़ियों में से एक बनते जा रहे हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं की है, वहीं बीसीसीआई की ओर से उन्हें पर्याप्त मौके भी भी नहीं दिए गए हैं।
एक बार फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से संजू सैमसन की अनदेखी की गई जब 19 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ। जिसमें फ्लॉप चल रहे केएल राहुल को टीम में जगह दी गई, लेकिन संजू का कोई अता पता नहीं है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Sanju Samson की एक बार फिर की गई अनदेखी
संजू सैमसन (Sanju Samson) उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मौका नहीं मिलने के कारण वह इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। हालांकि चुनिंदा मौकों पर ही इस खिलाड़ी ने अपने चाहने वालों के दिल पर अमिट छाप छोड़ दी है, लेकिन बीसीसीआई को उनके कौशल का अनुमान अब तक नहीं लग पाया है।
पहले ऋषभ पंत तो अब ईशान किशन के चलते संजू सैमसन को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में नजरअंदाज किया जा रहा है। जबकि उनके हालिया आंकड़े चीख-चीख कर गवाही देते हैं कि वह टीम इंडिया में रहने के लायक है। खासकर साल 2022 में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में निरन्तरता दिखाते हुए अपनी जगह पक्की करने का दांवा ठोका था। पिछले साल उन्होंने 11 एकदिवसीय मुकाबलों में 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए, इस दौरान संजू का स्ट्राइकरेट भी 104 का रहा।
ऐसे में अब संजू सैमसन (Sanju Samson) को नजरअंदाज करना भारतीय फैंस के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों ने बीसीसीआई पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया है।