VIDEO- “बापू ने कमाल कर दिया”,”प्लेयर ऑफ द मैच”दिल्ली की पिच और पुरानी गेंद ने दिया साथ”ऑस्ट्रेलिया से मिली जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने खोला राज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना दिखाया राजधानी दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीता इस टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन कंगारुओं ने जरूरत अपनी स्थिति मजबूत की तीसरे दिन का पहला सेशन उनके लिए बहुत ही खराब रहा और भारतीय टीम को बड़ा टारगेट भी नहीं दे पाई। चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब रविंद्र जडेजा को मिला।

ऑस्ट्रेलिया टीम को दी रविंद्र जडेजा ने यह सलाह

प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद रविंद्र जडेजा ने विरोधियों को सुनाते हुए कहा- मुझे यह लगता है कि मैं अपनी गेंदबाजी का पूरा मजा उठा रहा था। ये विकेट मुझे सही से सूट करते हैं क्योंकि पुरानी हो जाने के बाद गेंद स्पिन करती है और थोड़ी नीची रहती है। मुझे यह पता था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप भी खेलेंगे।“इसलिए मेरा विचार इसे सरल और सीधा रखने का था। मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास अच्छा मौका है। ऐसा मत सोचो कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप एक अच्छा विकल्प है।” रविंद्र जडेजा इतना सब कुछ कहने के बाद आखिरी लाइन कहने के बाद वह हंसकर चले गए।

पूरे मैच में रविंद्र जडेजा ने लिए 10 विकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 विकेट लिए फिर दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत को सुनिश्चित करवाया। इसमें रविंद्र जडेजा अपनी चोट से उबरने के बाद शामिल हुए थे।

रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज के अब तक के दोनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया रविंद्र जडेजा ने पहले मुकाबले में 8 विकेट लिए थे। और उनको उसमें भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज बराबर कर दी है। और अब टीम इंडिया के नजरें तीसरा टेस्ट मुकाबले पर होगी यह मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *