VIDEO- तायडे ने ट्रेंट बोल्ट को दी तड़ी, 20 लाख के बल्लेबाज ने खेला विराट से भी तगड़ा फ्लिक शॉट, मैदान के बाहर जाकर गिरी गेंद

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच शुक्रवार को आईपीएल का 66वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में संजू ,सैमसन टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. लेकिन पहले बल्लेबाजी कर पंजाब की टीम बुरी तरह से बिखर गई. लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्थव तायडे ने तेज गेंजबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में गगनचुंबी छक्का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अर्थवा तायडे ने ट्रेंट बोल्ट को जड़ा लंबा छक्का

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से पारी शुरूआत करने प्रभसिमरन और कप्तान शिखर धवन आए. लेकिन प्रभसिमरन 2 गेंदों में रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज अर्थव तायडे (Atharva Taide) आए. जिन्होंने अपनी 19 रनों की पारी में कुछ बड़े शॉट्स दिखाए.

इस मैच मे पहले ओवर में विकेट चटकाने वाले ट्रेंट बोल्ट के ओवर में अर्थव तायडे ने खड़े-खड़े गेंद को दर्शकदीर्घा में भेज दिया. हुआ कुछ यू था कि बोल्ट ने उन्हें लेग स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद डाली थी जिसके अथर्व ने खड़े खड़े ज़बरदस्त फ्लिक कर दिया और गेंद बैकवर्ड स्क्वायर के ऊपर से 77 मीटर दूर जाकर गिरी. गेंदबाज भी उनके इस शॉट को देखकर हैरत में रह गया.

PBKS vs RR: पंजाब का हालात हुई खस्ता

राजस्थान की गेंदबाजी के सामने पंजाब के बल्लेबाज थोड़ा सा फंसे हुए नजर आए. ट्रेंट बोल्ट ने सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन को 2 रनों पर पवेलियन भेज दिया उसके बाद धवन भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब ने 50 रनों के स्कोर पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. जिसके चलते इस मैच में पंजाब की टीम मुश्किल में नजर आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *