VIDEO- अक्षर पटेल की बैटिंग देखी क्या, स्टार्क की गेंद पर लगातार जड़े 2 छक्के, तो गेंदबाज ने बनाया रोने जैसा मुँह

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम की हालत दूसरे वनडे में काफी खराब रही. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन बनाकर ही सिमट गई। यहाँ तक कि भारतीय टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े भी पार नहीं कर पाए। वहीं बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने दमदार पारी खेली और वे आउट भी नहीं हुए जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिचेल स्टार्क की गेंद पर अक्षर पटेल ने लगाए बैक टू बैक सिक्स

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से फिसड्डी नजर आ रहे है। सारे बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे और कुछ गेंद खेल कर चलते जा रहे थे। वहीं मैच के पहली पारी मे ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 26वां ओवर डालने आए थे। वहीं टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी और अक्षर पटेल (Axar Patel) स्ट्राइक पर थे, जबकि दूसरे छोर पर सिराज खड़े थे।

इस ओवर की पहली दो गेंदों पर अक्षर पटेल ने 2 कड़क छक्के लगाए। पहला बॉलर के सिर के ऊपर से जबकि दूसरी स्क्वायर लेग की दिशा में। अक्षर की बल्लेबाजी देख कप्तान स्टीव स्मिथ के होश उड़ गए जबकि स्टार्क का मुँह रोने जैसा हो गया। इन दोनों छक्कों पर फैंस झूम उठे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने सिराज को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को 117 रन पर समेट दिया।

10 विकेट से कंगारू टीम ने दर्ज की जीत

टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के बाद विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीत कर टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और पहले खेलने के बाद भारतीय टीम सिर्फ 117 रन ही बना सकी थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। इन रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के शूरमा ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 51 और मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *