भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला होने जा रहा है. ये दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला-पहला मैच होगा, जिसे जीतकर दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना आगाज करना चाहेगी. दोनों टीमों का T20 वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से टीम इंडिया को 4 बार जीत नसीब हुई है. लेकिन आज हम आपको भारत के उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है.
विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में काफी मजा आता है. कोहली का प्रदर्शन T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रहा है. उन्होंने पाक के विरुद्ध T20 वर्ल्ड कप में चार मैचों की चार पारियों में 226 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज रहे हैं और उनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रहा. पाकिस्तान के विरुद्ध T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 3 मुकाबले खेले, जिसमें कुल मिलाकर 75 रन बनाए.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान है जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध मैच खेलने वाली है. इस मुकाबले में रोहित से सबको बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. रोहित T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की चार पारियों में 64 रन बना चुके हैं.
युवराज सिंह
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने अपने करियर में टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 59 रन बनाए थे.