ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली एक बार फिर से बड़ी पारी नहीं खेल पाए. विराट फैंस और टीम इंडिया ये उम्मीद कर रही थी कि रन मशीन कोहली इस मैच में शतक जरुर लगाएंगे. विशाखापत्तनम में कोहली का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके. विराट 35 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जब विराट का विकेट गिरा तो सामने अंपायर और कोई नहीं बल्कि नितिन मेनन थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आना शुरू हो गई.
Nitin Menon हुए ट्रोल
विराट कोहली नेथन इलिस के गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए. विराट जब आउट हुए तो नितिन मेनन (Nitin Menon trolled) अंपायरिंग कर रहे थे. मेनन (Nitin Menon) पूर्व में भी कई बार कोहली को गलत आउट दे चुके हैं. इस मुकाबले में भी मेनन ने एल्बीडब्ल्यू की अपील पर अपनी उंगली उठाने में देरी नहीं की. कोहली तो आज आउट थे लेकिन बावजूद इसके कोहली के फैंस नितिन मेनन (Nitin Menon trolled) को ट्रोल कर रहे हैं.
Virat Kohli dismissed for 31, India 71 for 6.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2023
Some of the fastest things in the world
Jet Aircraft
Bullet Train
Nitin Menon raising his finger up when ball hits Virat Kohli’s pad. #INDvsAUS pic.twitter.com/VqY2AqOGmx— Akshat (@AkshatOM10) March 19, 2023