भारत और बांग्लादेश के बीच 22 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है. इस समय टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दूसरे मैच में भी बदलाव होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही, क्योंकि पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था.
लेकिन बांग्लादेश दौरे पर एक भारतीय खिलाड़ी का समय समय बेंच पर बैठे-बैठे ही गुजर रहा है. दो मैचों में इस खिलाड़ी ने 15 विकेट चटकाए, लेकिन फिर भी ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस गया है और लगता है कि इस खिलाड़ी का करियर ऐसे ही बैठे-बैठे बर्बाद ना हो जाए.
2 मैचों में झटके 15 विकेट
हम बात कर रहे हैं युवा गेंदबाज सौरभ कुमार की, जिन्होंने बांग्लादेश ए के खिलाफ हाल ही में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट चटकाए थे. दूसरे मुकाबले में भारत ए को जीत दिलाने में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही थी. इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया.
नहीं मिल रहा मौका
भले ही सौरभ कुमार को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली हो, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा. पहले मैच में कुलदीप यादव को उन पर तरजीह दी गई थी. दूसरे मुकाबले में अश्विन और कुलदीप यादव पहली पसंद हो सकते हैं. इसी वजह से दूसरे मुकाबले में भी सौरभ कुमार को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.