25 साल के ऋषभ पंत या 23 साल के शुभ्मन गिल: जाने किसकी संपत्ति है ज्यादा? देखें दोनों की नेटवर्थ

शुभमन गिल…भारतीय क्रिकेट टीम का नया सुपरस्टार…जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. गिल ने 149 बॉल पर 208 रनों की पारी खेली. इस दौरान 19 चौके और 9 छक्के जमाए. 23 साल के शुभमन गिल अपनी पारी से पूरी दुनिया में छा गए हैं. मैदान पर खेली उनकी धमाकेदार पारी ने एक ब्रॉन्ड के रूप में उन्हें नई पहचान दे दी है.

ये संभव है कि आने वाले दिनों में शुभमन को दिग्गज कंपनियां अपना ब्रॉन्ड एंबेसडर घोषित कर दें. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के विरुद्ध भी गिल ने शानदार शतक जड़ा था. युवा बल्लेबाज गिल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं.

शुभ्मन गिल की कुल संपत्ति

रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 साल के शुभमन गिल लगभग 31 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, ग्रेड सी अनुबंध के तहत गिल को हर साल एक करोड़ रुपया मिलता है. इसके अलावा विज्ञापन और आईपीएल से उनकी कमाई होती है. शुभमन गिल के पास एक रेंज रोवर SUV और एक Mahindra Thar भी है. गिल को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के लिए होने वाली नीलामी से पहले 8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ऋषभ पंत की कुल संपत्ति

अपने खेल के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर 25 वर्षीय पंत की कुल नेटवर्थ लगभग 66.42 करोड़ रुपए है। साल 2021 में पंत की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर थी, जो भारतीय रुपए के अनुसार 39 करोड़ है। महज आखिरी एक साल में उनकी विज्ञापन के जरिए बंपर कमाई हुई। साथ ही पंत को महंगी कारों के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में 1.80 करोड़ की Audi A8, दो करोड़ की Merecedez और 95 लाख की Ford शामिल है। पंत बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के ए ग्रेड में आते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत कप्तानी करते हैं, जिसके लिए उन्हें फिलहाल एक सीजन की 16 करोड़ रुपए फीस मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *