पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से सीरीज हार चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान का उसी के घर में क्लीन स्वीप कर दिया और इस वजह से अब पाकिस्तान टीम की हर तरफ हंसी उड़ रही है. पाकिस्तान टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. हालांकि पाकिस्तान की हार से भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है और उसके लिए अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना भी आसान हो गया है.
पाकिस्तान की टीम इस सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल थी और वह अंक तालिका में पांचवें पायदान पर थी. लेकिन तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद वह सातवें पायदान पर पहुंच गई है और फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है और यह खबर भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छी है.
भारतीय टीम की बात करें तो वह इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है, जबकि पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतना होगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी सभी मुकाबले भी अपने नाम करने होंगे.