पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज जन्मदिन है और उन्हें क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ियों और फैंस से शुभकामनाएं मिल रही हैं. सालों तक वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभाई और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. लेकिन वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर में से बतौर ओपनर भारत के लिए किसने सबसे ज्यादा योगदान दिया. आइए देखते हैं इन तीनों के आंकड़े.
बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो उन्होंने 2001 से 2013 तक भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनर क्रिकेट खेला. उन्होंने बतौर ओपनर 331 मैचों की 388 पारियों में 15758 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 36 शतक भी लगाए और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 319 रन की रही.
बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाज रहे हैं. उनका क्रिकेट करियर काफी लंबा रहा. उन्होंने बतौर ओपनर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 346 मैचों की 342 पारियों में बल्लेबाजी की और 15335 रन बनाए. उन्होंने ओपनर के रूप में 45 शतक भी लगाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 200 रन की रही.
बतौर ओपनर गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज रह चुके हैं. गंभीर का करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने बतौर ओपनर भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 187 मैच खेले, जिसकी 228 पारियों में उन्होंने 8418 रन बनाए और 17 शतक भी लगाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी ओपनर बल्लेबाज के रूप में 206 रन की रही.