शुभ्मन गिल vs सूर्यकुमार यादव: SKY ने 12 पारियों में बनाए जितने रन, उतने गिल ने एक ही मैच में जड़ दिए, देखें दोनों के आंकड़े

सूर्यकुमार यादव आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया. पहले मैच में वे कीवी टीम के खिलाफ बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और 26 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैच में 20 से अधिक ओवर का खेल बाकी थी. सूर्या इस समय टी20 के नंबर-1 बैटर हैं और अंतिम इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतक भी ठोका था.

लेकिन वे वनडे में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा सके. वहीं शुभमन गिल ने पहले वनडे में 208 रन की बेजोड़ पारी खेली थी. वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की वनडे की अंतिम 12 पारियों की बात करें, तो उन्होंने 222 रन बनाए हैं. इस दौरान वे एक ही अर्धशतक लगा सके हैं.

8 पारियों में वे तो 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. दूसरी ओर शुभमन गिल ने पहले वनडे में ही 208 रन बना दिया. यानी वे सूर्या की 12 पारियों पर भारी हैं. हालांकि गिल बतौर ओपनर खेलते हैं जबकि सूर्या को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलता है. ऐसे में कई बार उनके पास ओवर्स कम रहते हैं.

11 से 30 ओवर का खेल बाकी

सूर्या जिन 8 पारियों में 20 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. उस मैच का विश्लेषण करें तो तो कई मुकाबले में 30 से लेकर 18 ओवर तक का खेल बाकी थाी. यानी उनके पास बड़ा स्कोर करने का मौका था. श्रीलंका के खिलाफ पहले 2 मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. मिडिल ऑर्डर की बात करें तो उनकी टक्कर श्रेयस अय्यर से लेकर केएल राहुल तक से है. ऐसे में सूर्या को टीम में जगह पक्की करने के लिए प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

सूर्यकुमार यादव की वनडे की अंतिम 12 पारियों की बात करें, ताे उन्होंने 31, 4, 6, 34*, 4, 8, 9, 13, 16, 27, 6 और 64 रन बनाए हैं. उनके वनडे करियर को देखें, तो उन्होंने 18 मैच की 17 पारियों में 30 की औसत से 419 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 102 का है. 2 अर्धशतक जड़ा है. वहीं उनका टी20 इंटरनेशनल का स्ट्राइक रेट 180 का है. सूर्या 43 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक तक लगा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *