ईशान किशन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था. इस समय वह भारत में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वैसे ईशान किशन को रोहित शर्मा का काफी करीबी माना जाता है.
लेकिन हाल ही में ईशान किशन से जब दुनिया के 4 सबसे बेस्ट कप्तानों को चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इस सूची में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी और यह बात जानकर रोहित शर्मा आग बबूला हो सकते हैं.
ईशान किशन ने चुने 4 फेवरेट कप्तान
ईशान किशन ने टॉप-4 कप्तानों की सूची में पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी को, दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग को, तीसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ को और चौथे नंबर पर ब्रैंडन मैकुलम को रखा. बेशक यह सभी दुनिया के बेहतरीन कप्तान हैं. लेकिन ईशान किशन ने तो रोहित की कप्तानी में बहुत मैच खेले हैं.
रोहित की कप्तानी में ईशान किशन का करियर आईपीएल में भी चमका. इस वजह से जब ईशान किशन ने रोहित शर्मा को टॉप चार कप्तानों की सूची में जगह नहीं दी तो भारतीय फैन भड़क गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे. ईशान किशन का यह बयान सुनकर रोहित शर्मा भी नाराज हो सकते हैं.