पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से 18 साल के युवा खिलाड़ी रेहान अहमद ने डेब्यू किया और उन्होंने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया. हर तरफ अब रेहान अहमद की ही तारीफ हो रही है. वह अभी केवल 18 साल के हैं और उन्होंने पहले ही मुकाबले में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. 145 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा कमाल पहली बार हुआ.
145 साल में पहली बार हुआ ऐसा कमाल
रेहान अहमद डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए और 145 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह कमाल पहली बार हुआ है. उन्होंने इस मामले में पैट कमिंस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 साल 196 दिन की उम्र में डेब्यू मैच में 5 विकेट चटकाए थे.
रेहान अहमद ने यह कारनामा 18 साल 128 दिन की उम्र में करके दिखाया है. उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 7 विकेट चटकाए. उनसे पहले इंग्लैंड की तरफ से 1933 में लेग स्पिनर सीएस मैरियट ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक मैच में दोनों पारियों में 11 विकेट झटके थे.
रेहान अहमद की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम केवल 216 रन बनाकर ही ढेर हो गई. जब रेहान अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे, तब उनके पिता स्टेडियम में ही मौजूद थे और अपने बेटे की कामयाबी देख उनके पिता की आंखों में आंसू भर आए.