VIDEO- AUS के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार के साथ ही इन दो धुरंधरों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, BCCI अब नहीं देगा टीम इंडिया में मौका

ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कंगारू टीम ने भारतीय पारी को 26 ओवर में 117 रनों पर समेट दिया। जवाब में उसने 11 ओवर में ही 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

50-50 ओवरों का यह वनडे मैच कुल 37 ओवर में ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी कर ली। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और चेन्नई में 22 मार्च को होने वाला तीसरा मैच एक तरह से फाइनल होगा।

हार के गुनहगार बने सूर्यकुमार

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. पहले वनडे की तरह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दूसरे वनडे में भी 0 रन पर डब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए.

केएल राहुल भी हुए फ्लॉप

सूर्यकुमार यादव के 0 पर आउट होने के बाद केएल राहुल बैटिंग करने उतरे. उन्होंने 12 गेंद खेलें और 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *