VIDEO- 42 की उम्र में 17 साल वाली फुर्ती, मोहम्मद कैफ ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच

LLC 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला इंडिया महाराजा (India Maharajas Vs Asia Lions) और एशिया लायंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले फील्डिंग करने उतरी गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा की टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने अपने एक कैच से लाइमलाइट लूटी ली है. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Mohammad Kaif ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच

दरअसल, 42 वर्षीय मोहम्मद कैफ ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट में अपनी शानदार फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया. कैफ ने इस लीग का सबसे बेहतरीन कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की माने तो एशिया लायंस की बल्लेबाजी के 9वें ओवर में मोहम्मद कैफ ने उपुल थरंगा का एक उम्दा कैच लपका.

उन्होंने (Mohammad Kaif) तकरीबन 15 मीटर दूर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपका. कैच पकड़ने के बाद उन्होंने अपना हाथ आसमान की ओर दिखाकर जश्न मनाया. मोहम्मद कैफ के इस कैच को देख पूरी टीम उन्हें गले लगाने पहुंच गई. इसी दौरान प्रज्ञान ओझा ने कैफ (Mohammad Kaif Catch) को गोद में उठाया और झूमना शुरू कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *