भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा वनडे आज यानी 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। जो कि उनके लिए सही साबित हुआ है भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 5 विकेट 50 रनों के अंदर ही गंवा दिए हैं। इसी बीच स्टीव स्मिथ ने हार्दिक पांड्या का ऐसा कैच पकड़ा है जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन कैचों में गिना जाएगा सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ के इस कैच का वीडियो आग की तरह फैल रहा है।
स्टीव स्मिथ ने सुपरमैन बनके पकड़ा कैच, कोहली हुए हैरान
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टॉस हार के भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तीन-चार चौके लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। रोहित के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरने लगा। राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या आए।
सीन एबॉट की गेंद को थर्ड मैन बॉउन्ड्री पर भेजने के चक्कर में कट किया लेकिन स्लिप में खड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपक लिया। स्मिथ का कैच इतना शानदार था कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दिग्गज विराट कोहली और ड्रेसिंग रूम में कप्तान रोहित शर्मा की आँखें खुली की खुली रह गईं। सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ के कैच का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Steve Smith pic.twitter.com/UmZVS7RErL
— ॓ (@Swati_bomb) March 19, 2023
मुश्किल में फँसी टीम इंडिया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है टीम के शुरुआती 5 बल्लेबाज 50 रनों के अंदर ही आउट हो गए हैं। पिछले मैच में टीम की नैया पार लगाने वाले केएल राहुल भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके वह मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 13 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 29 और रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।