वूमेन प्रीमियर लीग 2023 का 16 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात के बीच मुंबई के मैदान पर खेला गया ।जहां रोमांच से भरे इस मुकाबले में चौके और छक्के की बरसात हुई । जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने तबाही मचाते हुए 8 छक्के और 9 चौके की मदद से 99 रन की पारी खेली जहां वह केवल एक रन से शतक से चुकी। वहीं केवल 36 गेंद में सोफी ने तूफान मचा दिया। जहां हर गेंदबाजों की कुटाई उन्होंने जबरदस्त ढंग से की। आलम यह रहा की ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज प्लेयर गार्डनर के एक ओवर में उन्होंने 24 रन बटोरे। गुजरात ने टॉस जीतकर 188 रन बनाए जिसके जवाब में 15.3 ओवर में आरसीबी ने इस मैच को जीत लिया है।
गुजरात की पारी
गुजराती पारी की बात की जाए तो गुजरात की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर वोलवार्ड रही जिन्होंने 68 रन की पारी खेली और लगातर तीसरा अर्धशतक ठोका। गार्डनर ने 26 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। मेघना ने 31 रन बनाए।बैंगलोर की गेंदबाजी की बात की जाए तो श्रेयंका ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए। वहीं सोफी को एक सफलता हाथ लगी।
सोफी डिवाइन की तूफानी पारी
सोफी ने आने के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी जहां उन्होंने अपना अर्धशतक केवल 20 गेंदों में पूरा किया। वही विमेन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाली प्लेयर की सोफी बन गई। जहां इससे पहले हिली ने सर्वाधिक 96 रन की पारी खेली थी।
सोफी डिवाइन 275 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नौ चौके और 8 गगनचुंबी छक्के की मदद से 99 रन की तूफानी पारी खेली, जहां 1 रन से सोफी शतक से चूक गई। किम की गेंद पर उन्हें अश्विनी कुमार ने लॉन्ग ऑन पर कैच देकर पवेलियन वापस से करवाया। जहां उन्होंने रफ्तार और गति के साथ टीम के लिए रन जोड़े।
स्मृति और सोफी की शतकीय साझेदारी
स्मृति और सोफी के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई। जहां यह साझेदारी केवल 56 गेंद में आई। जहां सोफी ने समा बांध दिया और विमेन प्रीमियर लीग का अपना सर्वाधिक स्कोर भी ठोक दिया। जहां पेरी और नाइट ने अंत में नाबाद 19 और ।22 रन की पारी खेल आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिला दी।
अंकतालिका
बंगलोर की जीत के साथ ही टॉप 4 में अपनी जगह बना ली हैं ,वहीं अब दिल्ली की टीम प्लेऑफ में आने वाली मुंबई के बाद दूसरी टीम बन गई है। यूपी तीसरे स्थान पर 6 अंक के साथ हैं वहीं बैंगलोर की टीम 4 अंक के साथ अब गुजरात से नेट रन रेट के लिहाज से ऊपर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
BOOM
6️⃣4️⃣4️⃣6️⃣4️⃣@RCBTweets have crossed FIFTY in the fourth over
Follow the match ▶️ https://t.co/uTxwwRnRxl#TATAWPL | #RCBvGG pic.twitter.com/8B18NN4TRI
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023