VIDEO- सोफी डिवाइन का 99 रन पर अश्विन ने लिया दिल के धड़कनों पर रोक देने वाला कैच, किया शतक के सपने को चकनाचूर, RCB की जीत से DC में जश्न

वूमेन प्रीमीयर लीग 2023 का 16 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात के बीच मुंबई में खेला गया। जहां रोमांच से थर्रा देने वाले इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेली ,जहां उन्होंने आतिशी 99 रन महज 36 गेंदों पर बनाए उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के कुटे। सोफी डिवाइन ने गुजरात की हर एक गेंदबाज पर जमकर रन बरसाए उन्होंने गार्डनर के एक ओवर में 24 रन ठोक डाले।

हालांकि सोफी डिवाइन को किस्मत का साथ नहीं मिला और वह 99 रन पर किम गार्थकी गेंद पर अश्विनी कुमारी द्वारा मिड ऑफ पर लपकी गई। लेकिन इससे पहले उन्होंने मैदान पर कोहराम मचा डाला। जहां आने के साथ उन्होंने चौथे गियर पर खेलना शुरू कर दिया। जहां पावर के साथ उन्होंने मुंबई के मैदान पर रन वर्षा कर दी।

गुजरात ने दिया था आरसीबी को 189 रन का लक्ष्य

गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच करो या मरो वाली स्थिति का मुकाबला था जहां या दोनों ही मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर आना चाहती थी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जिन्होंने पिछला मैच जीतकर अपने प्ले ऑफ के सपने को बचाया हुआ था वैसा ही कुछ उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ दोहरा दिया।

टॉस जीतकर गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाया और जीत के लिए बेंगलुरु के सामने 189 का लक्ष्य था जिसे 15.3 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महज दो विकेट पर बना दिया। जहाँ बैंगलोर की टीम की जीत के साथ दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है वहीँ 4 अंक के साथ बंगलोरे चौथे नंबर पर जगह बना चुकी है ।

स्मृति और सोफी की जबरदस्त साझेदारी

स्मृति मांधना और सोफी के बीच 56 गेंद में 125 रनों की तूफानी पारी खेली गई। जहां सोफी ने अपने 50 रन केवल 20 गेंद में बनाए । वहीं स्मृति ने 37 रन की पारी खेली।

सोफी ने बनाया wpl का सर्वाधिक रन

सोफी ने वूमेन प्रीमियर लीग का सर्वाधिक निजी स्कोर बनाया जहां उन्होंने 275 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्के और 9 चौके की मदद से 99 रन की पारी खेली और अकेले ही बैंगलोर को जीत के करीब ला खड़ा किया।

99 रन पर हुई सोफी कैच आउट

हालांकि सोफी और आरसीबी का सपना तब टूटा जब 12 वे ओवर की आखिरी पर किम गार्थ के ओवर में मिड ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला जहां गेंद को ऊंचाई नहीं मिली । वहीं मिड ऑन पर खड़ी अश्विनी ने हवा में छलांग लगाई और सोफी को कैच आउट कर wpl का पहला शतक आने से रोक दिया। जहां यह कैच बेहद शानदार रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *