VIDEO- शाहीन की ख़ुशी के लिए हार का गम भूल गए रिज़वान, अफरीदी को गले लगाकर PSL ट्रॉफी जीतने की दी बधाई

PSL के 8वें सीजन का फ़ाइनल (PSL Final) मुकाबला धड़कने रोक देने वाला था. इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की अगुवाई लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 1 रन से हराकर PSL ट्रॉफी अपने नाम की. लौहार कलंदर्स की जीत में कप्तान अफरीदी के साथ दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ज़मान खान का अहम योगदान रहा. वहीं, दूसरी बार PSL ट्रॉफी जीतने के बाद शाहीन अफरीदी ने टीम संग जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है.

लाहौर कलंदर्स के साथ जश्न में डूबे शाहीन अफरीदी
दरअसल, लाहौर कलंदर्स की जीत में गेंदबाज जमान खान ने शानदार भूमिका निभाई. उन्होंने मैच के आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई. आखिरी गेंद पर मुल्तान सुल्तान्स को जीत के लिए 4 रनों की दरकरार थी लेकिन जमान ने सूझ-बुझ के साथ गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन खर्चे. लिहाजा 1 रन से यह मुकाबला लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने जीता. जीत के बाद शाहीन अफरीद अपनी टीम संग मैदान पर ही जशन मनाने लगे. पूरी टीम बीच मैदान पर ही झूमने लगी.

PSL Final हारने के बाद रिज़वान की आँखों में आ गए आंसूं
वहीं, महज 1 रन से हार जाने का दुःख मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) से सहा नहीं गया. वो डगआउट में बैठकर रोते हुए नजर आये. इसके बाद वो उठकर उन्होंने शाहीन को गले लगाया. इस दौरान रिज़वान के आँखों में हार के आंसूं थे. बावजूद इसके उन्होंने शाहीन को शाबाशी दी. रिज़वान के इस दिल छू लेने वाले वाकये की तस्वीर भी सोशल मीडिया (LHQ vs MS) पर वायरल हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *