हैदराबाद वनडे में भारत की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने बताया कि मैच से पहले अकसर उन्हें अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन को गाली देनी पड़ती है। बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल और ईशान किशन के साथ दिखाई दे रहे हैं।
मौजूदा स्क्वॉड में इन तीनों बल्लेबाजों के नाम दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। वीडियो में रोहित शर्मा शुभमन गिल से उनकी पारी के बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं ईशान किशन ने उनके प्री मैच रूटीन के बारे में पूछा। किशन के इस सवाल का जवाब देते हुए ही गिल ने कहा कि उन्हें मैच से पहले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को गाली देनी पड़ती है।
जब ईशान किशन ने शुभमन गिल से उनके प्री मैच रूटीन के बारे में पूछा तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आप लोग साथ में सोते हो यही तो प्री मैच रूटीन है। शुभमन गिल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा ‘प्री मैच रूटीन मेरा ये बंदा सारा खराब कर देता है। क्योंकि मुझे ये सोने नहीं देता है। आईपैड पर इसे इयरपोड्स नहीं लगाने होते… मूवी चल रही होती है फुल वॉलियुम पर… और इसको मैं गाली देकर बोलता हूं कि भाई आवाज कम कर लें या इयरपोड्स लगा ले… तो ये कहता है कि तू मेरे रूम में सो रहा है, मेरी मर्जी से चलेगा…. बस यही मेरा प्री मैच है और हर रोज हमारी लड़ाई होती है।’
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने इस दौरान शुभमन गिल का 200 के क्लब में स्वागत किया। वीडियो के अंत में रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में किशन से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 200 रन बनाकर भी अपने तीन मैच नहीं खेले तो किशन ने इसके जवाब में कहा कि कप्तान आप है भैया। इस जवाब पर तीनों ही खिलाड़ी हंसने लगे। किशन ने कहा ‘लेकिन ठीक है सबस चीज से सीख मिलती है।’
Double Hundred Club
Triple The Fun ✅How excited are you for this interview
Coming on https://t.co/Z3MPyeL1t7 ⏳#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/7SYtSzIOb4
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
बात मुकाबले की करें तो भारत द्वारा मिले 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 337 रनों पर सिमट गई। मेहमानों के लिए ब्रेसवेल ने 140 रनों की धुआंधार पारी खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।