ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को 262 रनों पर ऑल आउट किया। इस मैच की पहली पारी में उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने बल्ले से चमत्कारी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे टेस्ट में एक और मौका दिया था।
लेकिन, वह बार-बार मिल रहे मौको को ठीक ढंग से भुना नहीं पा रही है। जहां उनका बल्ला नहीं चल रहा वहीं वह अपनी खराब फिल्डिंग से सभी भारतीय फैंस को निराश कर रहे है। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है। उनकी इस लापरवाही का खामियाजा टीम इंडिया को उठाना पड़ा है।
KL Rahul को नहीं दिखाई दे रही बॉल
केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनो भारतीय टीम के लिए बोझ बनते जा रहे है। वह बल्लेबाजी और फिल्डिंग दोनो क्षेत्र में फ्लॉप साबित हो रहे है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पारी के छठवें ओवर में रविद्रं जडेजा की गेंद पर लेग साइड की तरफ एक शॉट खेला। जहां लोकेश राहुल तैनात थे।
यह गेंद राहुल के बराबर से निकली। लेकिन, वहीं यह गेंद उन्हें दिखाई नहीं दी और सीधे बाउंड्री लाईन के बाहर चौके में तब्दील हुई। लेकिन, इसके बाद हद तब हुई जब राहुल इशारा कर कहते है कि उन्हें लाइट की वजह से गेंद नहीं चमकी। उनकी इस लापरवाही से टीम इंडिया को इस मैच में 4 रनों का नुकसान भी झेलना पड़ा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा उनकी इस हरकत से काफी ज्यादा गुस्से में तिलमिलाते हुए नजर आए।
Ooo Kala chashma utaar le andhe.. #INDvsAUS pic.twitter.com/ledS33x29p
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) February 18, 2023
KL Rahul का फ्लॉप शॉ
भारतीय टीम के टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे रहे है। उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं एशिया कप में भी वह पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में सस्ते में नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। जिसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी। वहीं वह पहले टेस्ट मुकाबले में भी ऑस्टेलिया के खिलाफ वह 20 रन ही बना सके थे।