IND vs NZ: रोहित शर्मा के चहेते ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान की चीटिंग करने की कोशिश, कैमरे में कैद हो गई शर्मनाक हरकत, हर तरफ हो रही है थू-थू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. शुभमन गिल तो मुकाबले के दौरान सुर्खियों में रहे ही, ईशान किशन ने भी क्रिकेटर्स एवं फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.

ईशान किशन ने एक मौके पर मजाकिया लहजे में स्टंप्स के ऊपर से बेल्स उड़ा दिए, जबकि बल्लेबाज उस समय क्रीज में मौजूद था. कुलदीप यादव द्वारा फेंके गए पारी के 16वें ओवर में यह वाकया हुआ. उस ओवर की चौथी गेंद पर कीवी कप्तान टॉम लैथम ने गेंद को डिफेंस किया. इसी बीच ईशान ने बेल्स गिरा कर अपील कर दी. इसके बाद मैदानी अंपायर्स ने थर्ड अपंयार के पास जाना उचित समझा. रिप्ले में साफ दिख रहा था कि लैथम के शरीर का स्टंप्स के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ था और वह क्रीज में भी थे. मैदान पर लगे बड़े स्क्रीन पर रिप्ले दिखाए जाने पर ईशान किशन के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी.

ईशान की यह हरकत टीम इंडिया के पू्र्व क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और मुरली कार्तिक को रास नहीं आई. कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान ने जो किया वह क्रिकेट नहीं है. मुरली कार्तिक का भी मानना था कि ईशान को एंटरटेनमेंट के लिए अपील नहीं करनी चाहिए थी. ईशान किशन को लेकर भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी और बाद में कुलदीप यादव ने अपना वह ओवर पूरा किया. दिलचस्प बात यह है कि टॉम लैथम ने भी भारत की पारी के दौरान लगभग ऐसा ही किया था और हार्दिक पंड्या को उस समय तीसरे अंपायर ने आउट भी दे दिया.

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 349 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की यादगार पारी खेली. शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने दो-दो विकेट चटकाए थे. जवाब में कीवी टीम 337 रनों पर ढेर हो गई और भारत 12 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *