भारतीय टीम साल 2022 में एक मुकाबला और खेलने वाली है. यह मुकाबला टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के रूप में 22 दिसंबर से खेलेगी. टीम इंडिया फिर सीधे अगले साल मैदान पर उतरेगी. सबसे पहले भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे खेलने वाली है, जिसके लिए हाल ही में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है. आइए देखते हैं कैसी है नई टीम.
कब से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज अगले साल जनवरी में होगा. पहला मुकाबला 18 जनवरी को, दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को और तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी, जो 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगी.
ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी केन विलियमसन नहीं, बल्कि टॉम लाथम करेंगे. न्यूजीलैंड की वनडे टीम में भी कुछ बदलाव हुए हैं. केन विलियमसन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.
ऐसी है 15 सदस्यीय टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी.