भारत-बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा. यह सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा. इस समय भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. जबकि बांग्लादेश की निगाहें आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होंगी.
भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. एक धुरंधर खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गया है. आइए देखते हैं कैसी है नई टीम.
ये धुरंधर खिलाड़ी हुआ बाहर
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम से इबादत हुसैन बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह नसुम अहमद को शामिल किया गया है. इबादत हुसैन को पहले टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी. इस वजह से वह दूसरा टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध रहें नहीं रहेंगे.
इस खिलाड़ी के खेलने पर भी संशय
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश टीम के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के खेलने पर भी संशय बना हुआ है. शाकिब अल हसन इस समय कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. लेकिन ऐसा हो सकता है कि वह दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी ना करें और केवल बल्लेबाजी करें.
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमार दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, नसुम अहमद, महमूदुल हसन जॉय और रहमान रजा.