पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी काफी पॉपुलर हैं. ये महिला क्रिकेटर केवल अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती की वजह से भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इन महिला क्रिकेटरों की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं. चलिए आपको बता देते हैं पाकिस्तान की 5 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों के बारे में.
आलिया रियाज
आलिया रियाज की खूबसूरती देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. वह मैदान पर तो अच्छा प्रदर्शन करती ही हैं. लेकिन रियल लाइफ में लोग उनकी खूबसूरती के भी फैन है. अब तक पाकिस्तान के लिए वह 45 वनडे और 48 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
कायनात इम्तियाज
कायनात इम्तियाज पाकिस्तान की युवा महिला क्रिकेटर हैं, जो 15 वनडे और 15 T20 मैच खेल चुके हैं. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं, जिन्हें फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.
जेवरीना खान
जेवरीना खान का नाम भी इस लिस्ट में आता है. वह 100 से ज्यादा मैच खेल चुकी हैं और उनकी खूबसूरती के भी लोग फैन हैं.
सना मीर
सना मीर पाकिस्तान की दिग्गज क्रिकेटर हैं, जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हैं. फैंस तो इन्हें बहुत प्यार करते हैं और इनकी खूबसूरती की तारीफ करते भी नहीं थकते हैं. इनकी तस्वीरें भी मैदान से वायरल होती रहती हैं.
बिस्माह मारूफ
बिस्माह मारूफ पाकिस्तान की बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करती हैं. लेकिन अपनी खूबसूरती की वजह से भी वह सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उन्हें स्टाइलिश दिखना भी काफी पसंद है.