रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. टीम इंडिया का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने वाला है. इस बार भारतीय खिलाड़ी हर हाल में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेंगे. लेकिन दूसरी तरफ भारत को 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.
उनका कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम कमजोर है और शायद टॉप 4 में भी नहीं पहुंच पाएगी. उन्हें भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ही बेहद कम नजर आ रही है. आइए जानते हैं आखिर उन्होंने यह बयान क्यों दिया.
क्या बोले कपिल देव?
कपिल देव ने लखनऊ में आयोजित एक इवेंट में कहा- आज जो टीम T20 क्रिकेट में मैच जीत रही है, वह अगला मैच हार सकती है. जब कपिल देव से भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर बात करना मुश्किल है. जब उनसे पूछा गया- क्या भारत टॉप 4 में पहुंच पाएगा. तो उन्होंने कहा- मुझे टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर चिंता सता रही है. मेरे हिसाब से भारतीय टीम के आखिरी चार में रहने की संभावना केवल 30 फ़ीसदी है.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों को बताया महत्वपूर्ण
कपिल देव ने इस दौरान किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी की अहमियत बताई. उन्होंने कहा कि आप टीम में ऑलराउंडर चाहते हैं जो ना केवल विश्व कप में, बल्कि बाकी मैचों या दूसरे टूर्नामेंट में भी टीम को मैच जिता सके. हार्दिक पंड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए अब तक काफी उपयोगी रहे हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रमुख होते हैं.