पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के ना जाने कितने युवा खिलाड़ियों का करियर चमका दिया. धोनी ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें स्टार बनाया. ऐसे में जब भी धोनी किसी खिलाड़ी की तारीफ करते हैं तो मतलब उसमें कुछ ना कुछ तो खास होगा. धोनी के फैन ना जाने कितने क्रिकेटर होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी के चहेते क्रिकेटर कौन हैं. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बता देते हैं.
ये हैं धोनी के 3 सबसे फेवरेट क्रिकेटर
धोनी ने कई बार अपने फेवरेट क्रिकेटरों को लेकर बात की है. धोनी के सबसे चहेते क्रिकेटरों की सूची में टॉप पर सचिन तेंदुलकर आते हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह सचिन की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश किया करते थे. लेकिन उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिली. हालांकि उनका यह सपना हमेशा अधूरा ही रहेगा कि वह सचिन की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाते.
धोनी के चहेते क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली पर धोनी बहुत भरोसा करते हैं. उन्होंने कोहली को स्टार बनाया और खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौके दिए. धोनी ने ही विराट कोहली को कप्तानी के गुर सिखाए. आज विराट जो कुछ भी है, उसमें धोनी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. विराट भी धोनी की बहुत इज्जत करते हैं.
धोनी के तीसरे चहेते खिलाड़ी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा है. धोनी का जडेजा से बहुत पुराना याराना रहा है. दोनों काफी सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेल रहे हैं. धोनी की वजह से ही रविंद्र जडेजा को सर जडेजा की उपाधि भी मिली. जडेजा को खराब प्रदर्शन के बावजूद हमेशा धोनी ने सपोर्ट किया.