आईपीएल 2023 का 24 वां मुकाबला एमएस धोनी बनाम विराट कोहली के बीच खेला गया। यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 227 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम महज 218 रन ही बना सकी। सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस एंड कम्पनी को 8 रनों से करारी मात दी। हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सीएसके कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली ने भाईचारे की एक मिसाल पेश की। दोनों के मस्ती का वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
विराट कोहली-एमएस धोनी का दिखा ब्रोमांस
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी खेल भावानओं की कदर करते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाने के लिए ड्रेसिंग रूम से मैदान की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान आरसीबी के सभी दिग्गज खिलाड़ी समेत विराट कोहली भी चेन्नई के खिलाड़ियों से मिलाने के लिए पहुंचे। हालांकि, इन सब के बीच खास बात यह रही कि वह कप्तान और अपने सबसे अच्छे दोस्त एमएस धोनी से मिलने के लिए गए।
दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे और हंस-हंस के एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। मानो उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मिनटभर पहले कोई कांटे का मुकाबला खेला गया हो। इस दौरान किंग कोहली माही के गले लगे और काफी मस्ती भी की। दोनों के बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो फैंस को भी पसंद आ रहा है।
एमएस धोनी और विराट कोहली की एक झलक साथ में देखने के लिए फैंस मैदान में ही खड़े रहे
वहीं बेहद ही करीबी मुकाबले में हार के बाद विसफोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस काफी ज्यादा निराश होते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि, मैक्सवेल के चेहरे पर हसीं जरूर थी। लेकिन, उस हंसी में काफी गम दिखाई दे रहा था। वहीं कप्तान धोनी विराट कोहली से बात करने के कुछ देर बाद ड्रेसिंग रूम क तरफ चल दिए। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। वहीं मैच खत्म होने के बाद फैंस एमएस धोनी और विराट कोहली की एक साथ झलक देखने के लिए काफी देर तक मैदान पर ही खड़े रहे और दोनों को एक साथ देखा भी। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो से लगा सकते है।
हार के बाद भी धोनी से गले मिले विराट कोहली, गले लगाकर दी बधाई pic.twitter.com/hSTMZfvAXq
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) April 17, 2023