VIDEO- विराट कोहली ने अंपायर के गलत फैसले पर ड्रेसिंग रूम में खोया आपा, तो रोहित शर्मा ने कराया शांत, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के मैदान पर दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया थोड़ा मुश्किल में नजर आ रही है. भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 153 रनों के स्कोर पर अपने अहम 7 विकेट गंवा दिए हैं. इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) 44 रनों का अहम योगदान दिया.

लेकिन वह अंपायर के गलत फैसले की वजह से आउट हो गए. उनके इस आउट पर विवाद देखने को मिल रहा है. वहीं आउट होने के बाद किंग कोहली काफी भावुक नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका एक वीजियो वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कप्तान रोहित शर्मा से गंभीर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.

Virat Kohli कुछ इस तरह से हुए OUT

विराट कोहली (Virat Kohli) के 44 रनों पर LBW आउट होने पर सोशल मीडिया पर एक बहस छीड़ी हुई है कि किंग कोहली को गलत तरीके से आउट दिया गया है. फैंस का मानना है कि पहले बॉल पैड पर लगी उसके बाद पैड से टकराई. इसलिए अंपायर नितिन मेनन को विराट को आउट करार नहीं दिया जाना चाहिए था.
यह घटना भारत की पारी के दौरान 49वें ओवर में देखने को मिली जब. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुनमनफ़्लैट गेंद कराई जो तेज़ी से अंदर की ओरआई. इस बॉल विराट सही ढंग से डिफेंस नहीं कर पाए और LBW आउट हो गए. लेकिन कोहली ने रिव्यू लिया है.

ऑन फ़ील्ड निर्णय आउट था, तो इस पर फ़ैसला यही होना है कि संपर्क पहले बल्ले के साथ हुआ है, इसका स्पष्ट परिणाम है की नहीं? अंपायर को लगा है यह पैड पर पहले लगी है, और इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल है पर उन्हें आउट करार दे दिया गया. जिसके बाद फैंस ने अंपायर के फैंसले पर नाराजगी जाहिर की.

मुश्किल समय में Virat Kohli को रोहित शर्मा ने दिया सहारा

अंपायर के फैसले बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी नाराज दिखाई दिए. आउट होने के बाद किंग कोहली मैदान पर काफी नाराज दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर विराट को एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह ड्रेसिंग रूप में कप्तान रोहित शर्मा से अपने के बारे में चर्चा करते हुए नजर आए. विराट रोहित शर्मा को बता रहे हैं कि बॉल पहले बल्ले पर लगी थी. रोहित भी उनको साथ देते हुए नजर आ रहे है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *