VIDEO- लाबूशेन के शॉट पर बाज की तरह झपटे रविंद्र जडेजा, पकड़ लिया अविश्वसनीय कैच, उड़ा दिए होश, तालियों से गूंजा वानखेड़े स्टेडियम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 35.4 में 188 रनों पर सिमट गई ।आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जहां मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने मिलकर छह विकेट हासिल किये । दूसरी ओर रविंद्र जडेजा के खाते में 2 सफलता रही। वही कुलदीप और हार्दिक पांड्या को भी एक-एक सफलता हाथ लगी। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा का जबरदस्त कैच सामने आया जो उन्होंने 15 रन के स्कोर पर लाबूशेन को कैच आउट किया।

मार्श ने खेली 81रन की तूफानी पारी

वार्नर की जगह आए मार्श ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और 65 गेंद में 5 छक्के और 10 चौके की मदद से 81 रन ठोक दिए। हालांकि एक छोर पर विकेटों का पतन होता रहा। जहां एक समय ऑस्ट्रेलिया 163 रन पर 3 विकट था वहीं इसके बाद बाद 7 विकेट 25 रन के अंतराल पर गिरे। जहां सभी गैंडबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्मिथ ने 22 रन, जोश ने 26 रन और कैमरून ग्रीन ने 12 तथा मैक्सवेल ने 8 रन का योगदान दिया।

रविंद्र जडेजा इन इंडिया लाबूशेन का जबरदस्त कैच

परी का 23 वां ओवर कुलदीप यादव करने आए जहां 23 वें ओवर की चौथी गेंद पर लबूशेन कट शॉट लगाकर चौका अर्जित करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगने के साथ हवा में गई जहां जडेजा चुस्त और मुस्तैद खड़े थे और हवा में छलांग लगाकर बाज की तरह गेंद को जकड़ लिया। जहां लबूशेन को यकीन नहीं हुआ की उनका कैच जडेजा ने के लिया। जहां 22 गेंद पर 15 रन की।l पारी खेल लबूशेन आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *