नागपुर टेस्ट की सफलता के बाद अब बारी दिल्ली की है । जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रोमांचक मैच का आगाज शुरू हो चूका है । टॉस हरने के बाद गेंदबाज़ी कर रही भारतीय स्पिनर जोड़ी आश्विन और जडेजा ने अपने सटीक लेंथ से मेहमानों को परेशां कर दिया है । ऑस्ट्रेलिया की टीम दवाब में लग रही है । जहाँ आश्विन की गेंदबाज़ी और रोहित शर्मा की कप्तानी ने दिल्ली के दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
जहाँ 23 वे ओवर में आश्विन ने विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ का विकेट हासिल किया वहीँ रोहित ने डीआरएस लेकर लबुशेन को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया । जहाँ इसी ओवर में स्टीव स्मिथ को आश्विन ने भरत के हाथों कैच आउट करवाकर ऑस्ट्रेलिया के खेमें में हलचल बढ़ा दी ।
लाबुशेन को नहीं थी उम्मीद
23 वे ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन पूरी तरह चुके जहाँ गेंद सीधे उनके पैड पर लगी । आश्विन के अपील को अंपायर ने ख़ारिज कर दिया । वहीँ भरत के कहने पर रोहित शर्मा ने तुरंत डीआरएस की मांग कर दी । वहीँ बॉल ट्रैकिंग डिवाइस में साफ़ गेंद विकेट को हिट करती नज़र आई और 18 के स्कोर पर आश्विन ने लाबुशेन का पैक अप कर दिया ।
रोहत शर्मा ने मनाया जश्न
आउट होने के बाद गुस्से से तमतमाए लाबुशेन ने पहले बल्ले को पटका फिट कुछ बड़बड़ाते हुए मैदान से बहार का रुख किया । जहाँ इसके बाद टीम इंडिया के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी जबरदस्त जश्न मनाया । ख़ुशी इस बात की थी की टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज़ को आश्विन ने किस तरह रोक कर रखा है ।
वहीँ ठीक 23 वे ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ को भी 0 रन पर आश्विन ने भरत के हाथों कैच आउट करवाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी है । वहीँ ऑस्ट्रलिये खेमें में भी उनके आउट होने की चर्चा साफ़ देखि गई । जहाँ कोच समेत सभी प्लेयर मायुश दिखे ।