VIDEO- महीनों से फैंस दे रहे थे गालियां, कप्तान रोहित भी मानने लगे थे बोझ, अब उसी खिलाड़ी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले दम पर जिताया पहला वनडे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस कम रनों वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा के सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। एक समय ऐसा लगा कि जीत टीम इंडिया से छिटक सकती है।

लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। मैच के दौरान राहुल के प्राइवेट पार्ट पर ऑस्ट्रेलियाई तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की 145 KMPH की रफ्तार से गेंद जा लगी। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

केएल राहुल ने प्राइवेट पार्ट पर गेंद खाकर भी भारत को दिलाई जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की रोमांचक सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 188 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में 189 रन चेस करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी डगमगाती हुई। 5 ओवरों में टीम के टॉप 3 बल्लेबाज डगआउट में पहुँच चुके थे।

टीम इंडिया की जीत का दारोमदार अब केएल राहुल पर आ गया। खराब फॉर्म की वजह से आलोचना झेल रहे केएल राहुल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इसी दौरान उनके साथ एक भयनाक वाकया हो गया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक गेंद उनके सीधे उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे हालांकि थोड़ी ही देर बाद वो ठीक हो गए और टीम इंडिया को मैच जिता के लौटे। सोशल मीडिया पर केएल राहुल की इस चोट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया मुकाबला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहले मुक़बाले में टॉस जीत के टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने गिरते पड़ते बोर्ड पर 188 रन लगाए। भारत की ओर से 3-3 सफलताएं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मिली। रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।

189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया ने 16 रन के स्कोर पर ही अपने टॉप 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मिलके छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रनों की शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया को 5 विकेट रहते मैच जिता दिया। केएल ने 91 गेंदों पर 75 और जडेजा ने 59 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेल के नॉटआउट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *